गिरिडीहः जिले का उग्रवाद प्रभावित इलाका है डुमरी. इसी डुमरी में रहते हैं सरकारी शिक्षक सतीश जायसवाल. सतीश वैसे हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में विज्ञान के शिक्षक हैं. यह विद्यालय गिरिडीह-हजारीबाग के सीमा पर अवस्थित है. वैसे विद्यालय अवधि के उपरांत जब भी सतीश घर पर रहे तो स्थानीय विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम किया. अब जब मार्च से लॉकडाउन लगा और स्कूलों को बंद कर दिया गया तो इस शिक्षक ने अपने दायित्व का निर्वाहन बखूबी किया.
सरकारी निर्देश के साथ-साथ खुद बनाया वीडियो
सरकारी निर्देश पर डीजी साथ पर स्कूल के बच्चों को पढ़ाने का काम किया. इसके अलावा पूरे परिवार के साथ मिलकर पाठयक्रम आधारित वीडियो बनकर उसे यूट्यूब पर अपलोड किया. इस कार्य में इन्हें जीवनसंगिनी सूचित जायसवाल, पुत्री प्रज्ञा समृद्धि और पुत्र देवांश प्रतीक का पूरा साथ मिला. सतीश जहां विज्ञान का तो वहीं सुचिता मैथ्स का पाठयक्रम तैयार करती. घर के बच्चे बीडीओ को बनाने व उसे अपलोड करने में पूरा सहयोग करते. सतीश का कहना है पाठयक्रम का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने से उस क्षेत्र के बच्चों को काफी फायदा हुआ जहां नेटवर्क की प्रॉब्लम है या जिस गांव-टोले में एक-दो मोबाइल है. बच्चे उस पाठयक्रम को मोबाइल पर डाउनलोड कर लेते हैं और ऑफलाइन में भी देख कर शिक्षा ग्रहण करते हैं. चूंकि इनकी ओर से बनाये गए पाठयक्रम के वीडियो में काफी सरलता से सभी बिंदुओं को छुवा जाता है ऐसे में बच्चे भी रुचि के साथ इनके वीडीओ को देखते हैं. अभी इनकी ओर से बनाये गए वीडियो को गिरिडीह-हजारीबाग के अलावा देवघर, चतरा और बोकारो के बच्चे भी देख रहे हैं.
टोला में लिया क्लास
वीडियो बनाने, ऑनलाइन क्लास के अलावा टोला में जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम भी इस लॉकडाउन पीरियड में सतीश करते रहे. चौथा और उसके आसपास के टोला में बच्चों को घर के पास जाकर उन्हें सतीश पढा रहे हैं. वहीं गूगल फॉर्म के सहारे कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों की परीक्षा भी लेते हैं. सतीश बताते हैं कि हर रोज 30-35 बच्चों का फोन उनके पास आता है. बच्चों के सवालों का जवाब वे फोन पर देते हैं तो व्हाट्सएप पर भी सवालों का हल निकालते हैं.