झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने किया छेड़छाड़, घटना सीसीटीवी में कैद - गिरिडीह में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने छेड़खानी की

गिरिडीह में एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि छेड़खानी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाला एक शिक्षक ही है. मामले की घटना कैमरे में कैद हो गई है.

गिरिडीह में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने किया छेड़छाड़
Teacher molested minor girl in Giridih

By

Published : Aug 17, 2020, 6:59 AM IST

गिरिडीह: जिले में एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि ट्यूशन पढ़ाने वाला एक शिक्षक है. बाद में आरोपी ने सभी से माफी मांगी.

गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. यहां के एक कलयुगी शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि, आरोपी शिक्षक ने बाद में सरेआम माफी मांगी. इस सबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक की हरकत की शिकायत लगातार आ रही थी. इस शिकायत के बाद ग्रामीणों ने योजना बनायी और छात्रा से छेड़खानी करते वक्त शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ा.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी को छोड़कर सभी को भारतीय सेना पर विश्वास : राहुल गांधी

छेड़खानी की करतूत कैमरे में कैद

लोगों ने बताया कि छेड़खानी की करतूत कैमरे में कैद हो गयी है. बाद में गांव में बैठक हुई और रविवार की देर शाम को आरोपी शिक्षक ने सरेआम माफी मांगी. शिक्षक ने कहा कि उससे गलती हो गयी है. अब आगे से इस तरह की हरकत नहीं होगी. उसके बाद ग्रामीणों ने चेतावनी देकर उसे छोड़ा. इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है. मामले में गावां पुलिस ने कहा कि इस तरह की शिकायत थाने में नहीं आयी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details