गिरिडीह: जिले में एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि ट्यूशन पढ़ाने वाला एक शिक्षक है. बाद में आरोपी ने सभी से माफी मांगी.
गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना
गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. यहां के एक कलयुगी शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि, आरोपी शिक्षक ने बाद में सरेआम माफी मांगी. इस सबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक की हरकत की शिकायत लगातार आ रही थी. इस शिकायत के बाद ग्रामीणों ने योजना बनायी और छात्रा से छेड़खानी करते वक्त शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ा.