गिरिडीहः गिरिडीह के सिहोडीह में हुए सड़क हादसे में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई. शिक्षक उत्तर प्रदेश का रहनेवाला था. हादसे से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने किसी तरह जाम खोला. इस बीच तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा.
गिरिडीहः अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत, हादसे से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - गिरिडीह में हादसे के बाद लोगों ने जाम लगाया
गिरिडीह में सिहोडीह के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक मूल रूप से यूपी के रहने वाले थे और यहां रहकर पढ़ाते थे. शिक्षक की मौत की जानकारी के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. समझाने पर तीन घंटे बाद जाम खोला.
![गिरिडीहः अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत, हादसे से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम road accident near sihodeeh in giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8945418-824-8945418-1601106824160.jpg)
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में साहिबगंज के लोगों को रेलवे की सौगात, जमालपुर के लिए पहली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन रवाना
उत्तर प्रदेश के रहनेवाले 51 वर्षीय राम सागर प्रजापति गिरिडीह में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने का काम करते थे. वे गिरिडीह में ही किराये के मकान में रहते थे. शुक्रवार शाम उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी के बाद हादसे से नाराज लोगों ने बेंगाबाद-गिरिडीह सड़क को सिहोडीह के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस के साथ साथ बीडीओ पहुंचे और तीन घंटे बाद जाम खोला.