गिरिडीह: जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित प्लस 2 हाई स्कूल में मंगलवार को एक शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने स्कूल परिसर में हंगामा कर दिया. जिसके बाद इस मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
छात्रों के अनुसार विवेक कुमार नामक शिक्षक ने अनुपस्थित रहे छात्रों को स्कूल आने के बाद डंडे से बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी. घटना से बाद पीड़ित छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी नाराज हैं. स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल प्रचार्य से मिलकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की है.