गिरिडीह: कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. मरीजों की मदद के लिए भी गिरिडीह जिला प्रशासन तैयार है. मरीज आइसोलेशन सेंटर में हो या होम क्वारेंटाइन में. सभी मरीजों का ख्याल रखने का पूरा प्रयास हो रहा है. ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी प्रशासन सख्त दिख रहा है.
वहीं इन कार्यों को लेकर टास्क फोर्स भी अपना काम कर रहा है. कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है. ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था पूरे जिले भर में की गई है. बेड खाली नहीं रहे इसे लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों के अलावा होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों का ख्याल रखा जाए इसे लेकर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दे रखा है. पूरे मामले की जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दी.
कट्रोल रूम है स्थापित
डीसी ने बताया कि मरीजों को किसी भी अस्पताल में भर्ती होने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है. लोग कंट्रोल रूम में फोन करके यहां से मदद ले सकते हैं. बताया कि कई फोन भी आ रहे हैं जिन्हें मदद की जा रही है, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनकी तबीयत की जानकारी हर रोज कंट्रोल रूम के माध्यम से ली जा रही है.
चार टास्क फोर्स कर रहे हैं काम
डीसी ने बताया कि जिलेभर में चार टास्क फोर्स भी गठित किए गए हैं. हॉस्पिटल बेस टास्क फोर्स का नियंत्रण डीडीसी कर रहे हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन टास्क फोर्स बनाया गया है जिसे डीआरडीए के निदेशक नियंत्रित कर रहे हैं. टेस्टिंग व ट्रेकिंग के लिए भी एक टास्क फोर्स बनाया गया है. इसका नियंत्रण जिले के एडिशनल कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए एक टास्क फोर्स बनाया गया है.