गिरिडीहः कोरोना के प्रकोप पर रोक लगे इसे लेकर विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन है. झारखंड में भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (swasthya suraksha saptah) मनाया जा रहा. इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लागू की गईं हैं. बैंकों में भी भीड़ न जुटे इसके लिए बैंक की तरफ से कई नोटिसे चिपकाए गए हैं. इसके बावजूद बैंकों में भीड़ जुट रही है, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत व्यवस्था भी नहीं बनाई जा रही है. जिले के उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी के बैंकों में भी इस तरह के नजारे आम हैं. सोमवार को ईटीवी भारत ने यहां के बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगी भीड़ को लेकर ग्राहकों के साथ-साथ बैंकर्स से बात की.
इसे भी पढ़ें-Covid-19 effect: भोजन संकट आया तो मदद के लिए आगे आए विधायक, 50 हजार फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य