गिरिडीह: एक ही कमरे में महिला और उसकी छह माह की बेटी की लाश (Suspicious death of mother and daughter) मिली है. यह घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरा खुर्द पंचायत के लकरगड़ा टोला की है. मृतका स्थानीय प्रकाश महतो की पत्नी अंजनी देवी (22) और बेटी नैना कुमारी(6 माह) थी. घटना की सूचना पर निमियाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है.
गिरिडीह में मां-बेटी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह के निमियाघाट क्षेत्र में एक महिला और उसकी छह माह की बेटी मृत (Suspicious death of mother and daughter) मिली है. दोनों का शव एक ही कमरे में पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:Murder in Dhanbad: डॉक्टर के घर में काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत
क्या है पूरा मामला: घटना को लेकर मृतका के ससुर पंचानन महतो ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति घर की चारों बहू सुबह-सबह खाना बनाया करती थी. लेकिन रविवार की सुबह छोटी बहू अंजनी देवी कमरे से बाहर नहीं निकली. ऐसे में शक होने पर किसी तरह दरवाजे को तोड़ा गया. कमरे के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि छोटी बच्ची नैना खाट पर पड़ी है और मरी हुई है. जबकि अंजनी कमरे के अंदर फंदे से लटकी हुई है. लोगों के सहयोग से अंजनी के शव को उतारा गया. लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया था.
मृतका के ससुर पंचानन महतो ने बताया कि घटना की सूचना निमियाघाट पुलिस को मैंने दी. घटना की सूचना पर निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार दलबल के साथ पहुंचे. यहां बताया गया कि पंचानन महतो के चारों पुत्र मुंबई में रहकर काम करते हैं. घरवालों ने बताया कि मृतका का पति प्रकाश महतो 6 माह पहले ही मुंबई गया था. इधर घटना की सूचना मृतका के मायकेवालों को भी दे दी गई है.
आत्महत्या या हत्या: दूसरी तरफ पुलिस ने हर बिंदू से जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाया जा रहा है कि बच्ची को मारकर महिला ने खुद ही जान दी है या दोनों की मौत के पीछे की वजह कुछ और है.