गिरिडीह: कोरोना का संदिग्ध मरीज गिरिडीह में मिला है. मरीज का चेकअप किया गया, जिसके बाद उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि युवक गुरुवार को ही दिल्ली से अपने घर लौटा था. लगातार खांसी होने के कारण वह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. यहां पर सिविल सर्जन डॉ. अवधेश सिन्हा और नोडल पदाधिकारी डॉ. एस हेम्ब्रम ने उसकी जांच की.
गिरिडीह में मिला कोरोना का संदिग्ध, रिम्स रेफर
कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है. इस बीच गिरिडीह में भी एक व्यक्ति में कोरोना का लक्षण मिला है, जिसके बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
नोवेल कोरोना
खुद की रेफर करने की मांग
इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. अवधेश सिन्हा का कहना है कि मरीज इलाज के लिए आया था और उसे शक था कि वह कोरोना की चपेट में आ गया है. इसके बाद जांच के लिए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया.
Last Updated : Mar 13, 2020, 5:30 PM IST