गिरिडीह: जिले की प्रसिद्ध लौह फैक्ट्री मोंगिया स्टील का सुपरवाइजर मजदूरों का पैसा लेकर फरार हो गया है. इसे लेकर फैक्ट्री के फोरमेन ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. मोंगिया स्टील में कार्यरत सुपरवाइजर गोपाल सिंह भावालिया मजदूरों के पेमेंट का 7 लाख 76 हजार रुपए लेकर फरार हो गया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. यह प्राथमिकी कंपनी में फोरमेन के पद पर कार्यरत राजस्थान के सीकर जिले के काबास गांव के पुजारी महेंद्र सिंह ने दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गिरिडीहः 7.76 लाख लेकर फरार हुआ लौह फैक्ट्री का सुपरवाइजर, मामला दर्ज - Supervisor of Mogia Steel Factory absconded with 7.76 lakhs
गिरिडीह की प्रसिद्ध स्टील फैक्ट्री मोंगिया स्टील में कार्यरत सुपरवाइजर गोपाल सिंह भावालिया मजदूरों की पेमेंट का करीब 8 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
Supervisor of Mogia Steel Factory absconded with 7.76 lakhs
जांच में जुटी पुलिस
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे कंपनी से लेबर पेमेंट के 7 लाख 76 हजार रुपए शिफ्ट इंचार्ज अशोक कुमार के माध्यम से सुपरवाइजर गोपाल सिंह भावालिया को दिया गया था, लेकिन गोपाल सिंह भावालिया 26 अक्टूबर की शाम पांच बजे रुपए लेकर गिरिडीह से भाग गया. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
TAGGED:
मोंगिया स्टील की खबरें