गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुबरीटांड में बुधवार को गन्ने के खेत में आग लग गई. इससे 30 किसानों को करीब 5 लाख का नुकसान पहुंचा है. किसानों की ओर से क्षतिपूर्ति की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: आंगन में रखी फसल में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुबरीटांड में बुधवार दोपहर गन्ने की खेत में आग लग गई. इस घटना में 50 कट्ठा से भी अधिक भू-भाग में लगे गन्ने की फसल देखते ही देखते जलकर बर्बाद हो गया. आग की लपटें इतनी तेजी से आगे बढ़ रही थी कि किसानों ने चाह कर भी आग को आगे बढ़ने से रोकने में कामयाब नहीं हो सके. इस अगलगी में 30 किसानों के करीब 5 लाख के फसल जलकर राख हो गए.
आर्थिक संकट में किसान
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. किसानों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर, घटना के बाद अटका पूर्वी पंचायत के मुखिया बच्चिया देवी ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की भरपाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि फसल जलने से किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.