झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पबजी में मिली हार से सदमे में छात्र, चल रहा अस्पताल में इलाज - बेंगाबाद थाना क्षेत्र

पबजी गेम खेलने का कारण एक छात्र मानसिक तनाव में चला गया, जिसके बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. छात्र पिछले एक माह से अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन पबजी गेम खेल रहा था. डॉ रवि महर्षि ने बताया कि पबजी गेम में हारने के कारण छात्र मानसिक तनाव में चला गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि इस तरह का गेम बच्चों की मनोदशा पर विपरित असर डालता है

पबजी में मिली हार से छात्र सदमे में

By

Published : Sep 2, 2019, 11:59 PM IST

गिरिडीह:दोस्तों के साथ पबजी गेम खेलने के दौरान एक छात्र हार गया. इस हार के बाद छात्र मानसिक तनाव में चला गया और उसकी तबियत बिगड़ने गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. प्रेम अपने दोस्तों के साथ महीनों से पबजी गेम खेल रहा था.

देखें पूरी खबर

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद में नंदलाल मंडल का 17 वर्षीय पुत्र प्रेम मंडल पबजी गेम के कारण मौत के मुंह में जाने से बच गया. प्रेम मॉर्डन पब्लिक स्कूल बेंगाबाद में कक्षा 11वीं का छात्र है.

इसे भी पढ़ें:- 'पबजी मोबाइल, गेम फॉर पीस का राजस्व रोजाना 48 लाख डॉलर'

इस मामले में प्रेम के पिता नंदलाल मंडल ने बताया कि उसका पुत्र पिछले एक महीने से रोज आठ-दस लड़कों के साथ मिलकर पबजी गेम खेलता था. बार-बार मना करने के बाद भी गेम खेलता रहता था. सोमवार को भी लाख मना करने के बाद उनका पुत्र गेम खेलता रहा. हर बार गेम में जीतने का आदि रह चुका उनका पुत्र सोमवार को गेम में हार गया. हारने के बाद पहले तो वह गुमसुम हो गया और बाद में बेहोश होकर गिर गया. तबियत बिगड़ते ही उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया.

छात्र का इलाज कर रहे डॉ रवि महर्षि ने बताया कि पबजी गेम में हारने के कारण प्रेम मानसिक तनाव में चला गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि इस तरह का गेम बच्चों की मनोदशा पर विपरित असर डालता है, अभिभावकों को भी ध्यान देना चाहिए की मोबाइल लेने के बाद बच्चे करते क्या हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details