झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: खंडोली डैम में डूबने से छात्र की मौत, इलाके में हड़कंप - गिरिडीह के खंडोली डैम में डूबने से युवक की मौत

गिरिडीह के खंडोली पर्यटन स्थित डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक 16 वर्षीय छात्र सत्यम की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

गिरिडीह: खंडोली डैम में डूबने से छात्र की मौत, इलाके में हड़कंप
student-drowned-in-khandoli-dam-of-giridih

By

Published : Sep 4, 2020, 9:10 PM IST

गांडेय,गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत खंडोली पर्यटन स्थित डैम में डूबने से एक 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. युवक अपने दोस्तों के साथ खंडोली घूमने गया था, जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

युवक ट्यूशन के बहाने निकला था घर से

मिली जानकारी के अनुसार, बोडो स्थित शिवपुरी का रहने वाला दसवीं का छात्र सत्यम कुमार अपने भाई और कुछ दोस्तों के साथ घर से ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला था. ट्यूशन के बहाने सभी युवक खंडोली चले गए. डैम में नहाने के दौरान सत्यम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. काफी मशक्कत के बाद उसके साथियों ने उसे पानी से बाहर निकाला. गंभीर अवस्था में उसे फौरन सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. सत्यम के पिता महाराष्ट्र पुलिस में नौकरी करते हैं और वह मुंबई पोस्टेड हैं. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details