झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Student Died in School: स्कूल में प्रार्थना के दौरान गिरा छात्र, अस्पताल पहुंचन से पहले तोड़ा दम - गिरिडीह में स्कूली छात्र की मौत

गिरिडीह में स्कूल में प्रार्थना के करने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह की है. छात्र 6ठे क्लास में पढ़ता था.

Student died in Giridih school
गिरिडीह में स्कूली छात्र की मौत

By

Published : Feb 10, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 8:19 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में हादसा हो गया. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. स्कूल में यह हादसा प्रार्थना सभा के दौरान हुआ. प्रार्थना के दौरान छात्र की अचानक गिरने के बाद मौत हुई है. घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है. मृतक छात्र का नाम हितेश कुमार है और वह बिरनी के मंझलाडीह का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः Husband Killed Wife: हत्या के बाद निर्माणाधीन मकान में गाड़ दिया था पत्नी का शव, गिरफ्तार पति ने उगला राज

बताया जा रहा है कि बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ स्थित एक निजी स्कूल में सुबह की प्रार्थना चल रही थी. इसी दौरान 6ठे क्लास में पढ़ने वाला छात्र हितेश प्रार्थना करते हुए अचानक जमीन पर गिर गया. छात्र के अचानक गिरकर बेहोश होने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जानाकारी मिलने पर छात्र के परिवारवाले भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने अस्पताल में हो-हंगामा भी किया. छात्र के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसे सही वक्त रहते हुए इलाज नहीं मिला. डॉक्टर दस मिनट लेट पहुंचे. वहीं छात्र को बाहर में ही बेड पर लेटा दिया गया. बताया जाता है कि छात्र हितेश के पिता प्रवासी मजदूर हैं और सूरत में मजदूरी करते हैं. इधर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details