गिरिडीह:पचम्बा थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से नीचे आने से एक छात्र रजनीकांत की मौत हो गई. मृतक का शव पचम्बा थाना इलाके के बनखंजो के पास कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन पर मिली है. मृतक धनवार थाना इलाके के जेरुवाडीह निवासी अवध किशोर राय का 17 वर्षीय पुत्र रजनीकांत राय था. घटना के बाद मृतक के परिजन ने रजनीकांत के पांच नाबालिग दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जबकि पुलिस का कहना है कि लापरवाही के कारण हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें:Dhanbad में ट्रेन की चपेट में आया आरपीएफ जवान, इलाज के दौरान मौत
क्या है परिजनों का आरोप:मृतक के चाचा ने बताया कि रजनीकांत अपनी मां के साथ मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह शिव मोहल्ला में रहकर पढ़ाई करता था. स्वतंत्रता दिवस के दिन वह मोहल्ले के पांच दोस्तों के संग घूमने के लिए बनखंजो गया था. इसके कुछ घंटों के बाद उन्हें सूचना मिली कि रजनीकांत की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. इनका कहना है कि उसे शक है कि रजनीकांत को उसके पांच दोस्तों ने ट्रेन के नीचे धकेल दिया है.
दौड़ने के क्रम में चपेट में आया छात्र: इधर, इस विषय पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह का कहना है कि ट्रेन से छात्र के कटने की सूचना पर पुलिस गई थी. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यहां छानबीन में यह बात सामने आयी है कि छात्र रजनीकांत अपने साथियों के साथ आए दिन पटरी पर दौड़ता था. मंगलवार की शाम को भी वह दौड़ लगा रहा था. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों और मृतक के साथियों ने बताया कि घटना से पहले वह पटरी पर दौड़ रहा था. इस बीच ट्रेन आ गई. लोग चिल्लाते रहे लेकिन वह पटरी पर दौड़ता ही रहा. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों के अनुसार रजनीकांत ने न ट्रेन की आवाज सुनी और न ही लोगों की. ऐसा कहा जा रहा है रजनीकांत ने ईयर फोन लगा रहा था, जिसके कारण वह किसी की आवाज नहीं सुन सका. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला हादसा है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.