झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लड़कों के गैंग ने मास्टर को रोका, कहा- बहुत पढ़ने बोलते हो और फिर कर दी धुनाई - शिक्षक की पिटाई

Student beats up teacher in Giridih. गिरिडीह में एक शिक्षक की पिटाई कर दी गई है. पिटाई का आरोप स्कूल के विद्यार्थियों पर ही लगा है. शिक्षक के द्वारा इस विषय को लेकर थाने में शिकायत की गई है.

Student beats up teacher in Giridih
Student beats up teacher in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 5:51 PM IST

लड़कों के गैंग ने टीचर की पिटाई की

गिरिडीह: समय पर कक्षा में आने और पढ़ाई में ध्यान लगाने की बात कहना एक शिक्षक को भारी पड़ा. शिक्षक के समझाने पर विद्यार्थी अपने दोस्तों के पास जा पहुंचा और फिर लड़कों के गैंग ने मास्टरजी की पिटाई कर दी. इस घटना में शिक्षक गन्धर्व रवानी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. शिक्षक का इलाज सदर अस्पताल में करवाया गया है और इसकी शिकायत नगर थाना से की गई है. यह पूरा मामला भंडारीडीह अवस्थित गिरिडीह उच्च विद्यालय से सम्बन्धित है.

इस मामले को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज रजक का कहना है कि बच्चों को पढ़ने के लिए बोलने या क्लास में बैठने की बात कहने पर कुछ विद्यार्थी आपा खो देते हैं. बाहर से लड़कों को बुलाकर शिक्षक को धमकाते हैं. ऐसी ही हरकत गणित के शिक्षक गन्धर्व रवानी के साथ हुआ है. गन्धर्व ने कुछ छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देने, समय पर क्लास रूम आने को कहा था. यह सलाह छात्रों को नागवार गुजरी और शनिवार को शिक्षक पर हमला किया गया.

धनबाद के रहने वाले हैं घायल शिक्षक:मनोज रजक नेबताया कि जिस शिक्षक की पिटाई की गई है वह धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाले हैं. गिरिडीह में किराए के मकान में रहते हैं. इस घटना के बाद शिक्षकों के बीच डर का माहौल है. यह भी कहा जा रहा है कि इस विद्यालय में महिला शिक्षक की संख्या अधिक है और इस तरह की घटना घटेगी तो पढ़ाना मुश्किल हो जाएगा.

Last Updated : Jan 6, 2024, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details