झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में पथराव, दो घायल - giridih news

गिरिडीह के बगोदर चौक पर सोमवार शाम पुलिस की मौजूदगी में मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया.

Stone pelting in giridih
बगोदर चौक पर पथराव

By

Published : Mar 28, 2022, 10:25 PM IST

बगोदर, गिरिडीह:बगोदर चौक पर सोमवार शाम मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया. इस घटना में मकान मालिक के पक्ष से महिला सहित दो लोगों को चोट लगी है. मामला दुकान किराये से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति का मामला: पेश हुए पूर्व सीएम मधु कोड़ा और भानु प्रताप, पर नहीं पहुंचे गवाह

दरअसल बगोदर मेन चौक पर एक बिल्डिंग है. बिल्डिंग के बाहर एक कमरे को मकान मालिक शशि कुमार राणा ने किराये पर दिया हुआ है. बरांय निवासी युवक रवि कुमार गुप्ता यहां लड्डू गोपाल नाम की एक दुकान संचालित करता है. उसका दावा है कि हाल के दिनों में उसने उस कमरे को खरीद लिया है. दूसरी ओर मकान मालिक द्वारा दुकान वाले कमरे की खरीदारी की बात को साजिश और झूठ करार दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि होली को लेकर दुकान बंद थी. होली बीतने के बाद दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचा था उस समय भी दोनों ओर से पथराव हुआ था. मालिक द्वारा दुकान खोलने नहीं दिए जाने के कारण बात बढ़ी थी और पथराव हुआ था. तीन दिन पूर्व भी दुकान खुलवाने की कोशिश हुई थी. बताया जाता है कि सोमवार शाम सीआई प्रमोद पासवान की मौजूदगी में पुलिस- प्रशासन दुकान खोलवाने पहुंचा तो मकान मालिक द्वारा विरोध किए जाने पर बात बढ़ गई. इस घटना में रवि राणा और उसके भाई शशि की पत्नी को चोट लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details