झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही पंचायत सचिवालय में हफ्ते भर में दूसरी बार चोरी की घटना को दिया अंजाम - giridih news

गिरिडीह के बगोदर में पंचायत सचिवालय एक सप्ताह में चोरों ने दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने पंचायत सचिवालय में रखे सामानों की चोरी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

stolen-twice-a-week-in-panchayat-secretariat-in-giridih
पंचायत सचिवालय में चोरों की निगाहें, एक सप्ताह में दो बार चोरी

By

Published : Jan 7, 2021, 8:42 PM IST

गिरिडीहःबगोदर थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत सचिवालय को चोरों ने टारगेट में ले रखा है. सुनसान जगह में पंचायत सचिवालय स्थित होने के कारण चोर आसानी से यहां चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. एक सप्ताह में चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पंचायत सचिवालय में रखे सामानों की चोरी कर ली है.

ये भी पढ़ें-पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई में पुलिस ने दबोचा

एक सप्ताह में दो चोरी

मुखिया लक्ष्मण महतो की ओर से दोनों बार हुई चोरी की घटनाओं से बगोदर पुलिस को अवगत कराया गया है. पहली बार 30 दिसंबर को हुई चोरी की घटना में चोरों ने सोलर प्लेट की चार बैट्री, 14 इंच की एक एलसीडी, एक लैपटॉप, सहित कई सामान पर हाथ साफ किया था. इसके बाद 6 जनवरी को रात में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस बार चोरों ने सीढ़ी का ग्रील तोड़कर जेट पंप और सोलर चार्जर इनवर्टर की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details