गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह स्थित डाकघर में चोरों ने आतंक मचाया. डाकघर का ताला तोड़कर तीन कम्प्यूटर सेट लेकर फरार हो गए.
गिरिडीह में चोरों का आतंक, डाकघर से लाखों का सामान लेकर हुए फरार - ईटीवी भारत न्यूज
मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह स्थित डाकघर में चोरों ने आतंक मचाया. डाकघर का ताला तोड़कर तीन कम्प्यूटर सेट लेकर फरार हो गए. सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड ने जब डाकघर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी डाकघर के कर्माचारी को दी.
डाकघर में चोरी
रविवार की सुबह डाकघर के समीप सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड ने जब डाकघर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी जानकारी डाकघर के कर्माचारी को दी.
सूचना के बाद मौके पर पोस्टमास्टर पहुंचे और छानबीन की. जिसमें पता चला कि चोरों ने तीन कम्प्यूटर सेट पर हाथ साफ किया है. चोरी की गयी सामानों की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.