झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर होगा प्रतिमा अनावरण, भूमि पूजन संपन्न - विधायक सुदिव्य कुमार ने किया अनावरण

गिरिडीह में पपरवाटांड़ में जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इस दौरान सदर विधायक की मौजूदगी में चौक के पास भूमि पूजन कराया गया. विधायक ने प्रतिमा के साथ पार्क बनाने की भी घोषणा की.

statue-unveiled-at-jannayak-karpoori-thakur-chowk-in-giridih
जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर किया गया भूमि पूजन

By

Published : Dec 16, 2020, 11:41 AM IST

गिरिडीह: जिले के शहर से सटे पपरवाटांड़ में जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रीय नाई महासभा ने की है. बुधवार की सुबह सदर विधायक सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में चौक पर नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों और शोषित की सेवा में अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी. कर्पूरी ठाकुर समाजिक न्याय के योद्धा थे. उनकी प्रतिमा स्थापित करना गर्व की बात है. उन्होंने प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ इसी स्थान पर पार्क बनाने की भी घोषणा की.

विधायक सुदिव्य कुमार

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के निजी अस्पताल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर प्रतिमा का होगा अनावरण

राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने बताया कि आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, महेशलुंडी मुखिया हरगौरी साहू, कृष्णमुरारी शर्मा, शिवनाथ साहू, गणेश ठाकुर, किशोरी शर्मा, अनिल शर्मा, दीपक ठाकुर, मोहनलाल शर्मा, संजय ठाकुर सहित कई नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details