गिरिडीह: बगोदर पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर नकली शराब बनाने के अवैध कारोबार से जुड़े और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि एक अर्द्धनिर्मित मकान में नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की और वहां से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार नकली अंग्रेजी शराब बनाने और उसकी खरीद-बिक्री करने में स्थानीय लोगों के अलावा कुछ व्यापारी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-दूध के नाम पर शराब की तस्करी, गिरिडीह पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में कुछ चार आरोपियों को किया गिरफ्तारःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगोदर के हथिया पत्थर के पास आठ जून को एक अर्धनिर्मित दो मंजिलें भवन में पुलिस ने छापेमारी कर मकान मालिक नंदू साव को गिरफ्तार किया था. नंदू साव से पूछताछ के दौरान पुलिस को नकली शराब बनाने की जानकारी मिली. पुलिस ने उसके निशानदेही पर अलग- अलग स्थानों में छापेमारी कर गोरखधंधे में शामिल नंदू साव की पत्नी प्रमिला देवी, बगोदरडीह के जितेंद्र उर्फ जितू यादव और नारायण यादव को गिरप्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया है.
अर्द्धनिर्मित मकान में तैयार की जाती थी नकली शराबः इस संबंध में पुलिस की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया कि अर्धनिर्मित मकान में नकली शराब तैयार की जाती थी. पुलिस ने छापेमारी कर तैयार नकली शराब, खाली बोतलें, रैपर, ढक्कन, शराब पैक करने की पंचिंग मशीन, स्प्रिट, शराब तैयार करने के लिए ड्रम में तैयार लिक्विड आदि सामानों को मौके से जब्त किया है. पुलिस के अनुसार नकली शराब तैयार कर उसमें ब्रांडेड कंपनी का रैपर चिपका कर बिक्री की जाती थी.