गिरिडीह: कोरोना वाइरस को लेकर जिले में लॉकडाउन लागू है, लेकिन इसके बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. बाजारों में चहलकदमी देखी जा रही है. इसको देखते हुए गिरिडीह एसपी सड़क पर उतरे. उन्होंने लोगों को घरों में रहने के लिए समझाया.
लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन. लॉकडाउन के दो दिन हो चुके हैं. प्रशासन से लेकर सरकार तक चिंतित है. सभी को यह बताया जा रहा है कि कोरोना को भगाने के लिए हमें सामाजिक दूरी रखना जरूरी है.
सोमवार की रात को डीसी-एसपी ने सड़क पर घूमकर लोगों को समझाया. वहीं मंगलवार की दोपहर में एसपी सुरेन्द्र कुमार झा पुनः सड़क पर पैदल निकल पड़े. घर के बाहर खड़े लोगों को घर के अंदर जाने के लिए समझाया.
वहीं बाइक चालकों को समझाने के साथ चेताया. इस बीच एसपी बड़ा चौक पहुंचे तो वहां पर एक स्थान पर काफी बाइक देखी गई.
एसपी ने पहले यातयात प्रभारी को इस तरह भीड़ जमा करने से मना किया और कहा कि बाइक का नम्बर नोट कर सभी को छोड़ दें. एसपी ने यहां मौजूद लोगों से भी भीड़ जमा न करने की अपील की.
कोलियरी के डंप यार्ड भी पहुंचे
एसपी झा शहर से निकलकर एसपी सीधे गिरिडीह कोलियरी के डंप यार्ड आ पहुंचे. यहां मजदूरों व ट्रक मालिकों की भीड़ देखकर कोलियरी के जीएम से बात की और आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि वायरस के खतरे को देखते हुए दूरी रखना जरूरी है. जो भी मजदूर या कर्मी लोडिंग के साथ अन्य कार्य में लगे हैं. उन्हें सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए. एसपी ने कहा कि लोग घरों में ही सुरक्षित रह सकते हैं. देशहित के लिए भी यह जरूरी है.
67 वाहनों की जांच, 51 हजार का लगा जुर्माना
इधर जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, मोटरयान निरीक्षक अमोद त्रिपाठी एवं यातायात थाना प्रभारी रतन सिंह के नेतृत्व में बड़ा चौक, टावर चौक, हुट्टी बाजार तथा नगर के अन्य चौक-चौराहों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, 2 दुकानदारों पर FIR दर्ज
कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण के रोकथाम हेतु लागू निषेधाज्ञा के बावजूद सड़कों पर अनावश्यक रूप से परिचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा अर्थदण्ड भी वसूला गया.
साथ ही कुछ वाहनों को विशेष चेतावनी देकर छोड़ा गया. इस दौरान कुल 67 वाहनों की जांच की गयी. इनमें से 38 वाहन के चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया. 2 वाहन जब्त किए गए. 27 का चालान काटा गया. कुल 51 हजार रुपये की वसूली की गयी.