गिरिडीह: जिले के एसपी अमित रेणू ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में एसपी ने कहा कि अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाना जरूरी है, वहीं जो अपराधी फरार हैं या इलाके में जिन अपराधियों की चहलकदमी देखी जा रही है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए. एसपी ने गंभीर कांडों का अनुसंधान तेज करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा है, साथ ही लंबित कांडों का अनुसंधान जल्द पूर्ण करने में तेजी लाने को कहा है.
गिरिडीह में एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक, अपराधियों पर नकेल कसने का दिया निर्देश - आर्थिक अपराध पर भी लगे लगाम
गिरिडीह में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित और गंभीर कांडों का अनुसंधान जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
आर्थिक अपराध पर भी लगे लगाम
एसपी ने सभी पदाधिकारियों को आर्थिक अपराध पर पूरी तरह रोक लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि कोयला, पत्थर समेत अन्य तस्करी पर रोक लगाने पर सभी थानेदार को विशेष ध्यान देना है. एसपी ने रंजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी जावेद को भी जल्द से जल्द पकड़ने को कहा. इसके अलावा भी उन्होंने गावां में मिले अज्ञात शव को लेकर दिशा निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:गिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस हरिस बिन जमा, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, एसडीपीओ अनिल सिंह, विनोद कुमार महतो, नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय राम, रामनारायन चौधरी, रत्नेश मोहन ठाकुर, आदिकान्त महतो, दिनेश कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.