बगोदर, गिरिडीहः झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में बगोदर विधानसभा एक ऐसी सीट है जो काफी चर्चा में है. इस सीट पर एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है. थर्ड जेंडर ललिता कुमारी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने बगोदर से उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने गुरुवार को ललिता कुमारी को सिंबल भी दे दिया है.
समर्थकों ने किया स्वागत
थर्ड जेंडर उम्मीदवार ललिता कुमारी गुरुवार को पार्टी का सिंबल लेकर बगोदर लौटी, तब समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ ललिता कुमारी का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया. समर्थकों ने ललिता को चुनावी मैदान में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
ये भी देखें- राजनीतिक दलों के उड़न खटोले पर करोड़ों का खर्च, जानिए जेवीएम के खर्च के आंकड़े
बगोदर विधायक के गांव की है ललिता
थर्ड जेंडर उम्मीदवार ललिता कुमारी बगोदर के विधायक सह बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के गांव खेतको की रहने वाली है. वह भले ही थर्ड जेंडर है, मगर वह हमेशा गांव-समाज और परिवार में रहती है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए जाने पर उसने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी यह पहली जीत है. मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. ऐसे में मुझे पार्टी ने सिंबल दिया, यह मेरी पहली जीत है. ललिता कुमारी ने कहा कि मौका तो इलाके का विकास करूंगी.