झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Crime News: शराबी बेटे को डांटना मां को पड़ा भारी, और फिर... - गिरिडीह क्राइम न्यूज

गिरिडीह में एक पुत्र ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या टांगी से वार कर की गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुत्र ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 4, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 12:26 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः नशे की हालात में घर पहुंचने पर मां नाराज हुई और बेटे को डपट लगाई. डांट पुत्र को नागवार गुजरी और उसने टांगी से वारकर मां की हत्या कर दी. यह घटना पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. मृतका पालगंज निवासी मदन तेली की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी थी. जबकि आरोपी का नाम प्रदीप साव है. आरोपी घर का बड़ा बेटा है.

ये भी पढ़ेंः Giridih Crime News: अकेला दूल्हा दर्जनभर शादी! 12वीं बीवी की ले ली जान, 11 पत्नियों को मारपीट कर घर से निकाला

ऐसे हुई घटनाःबताया जाता है कि पालगंज निवासी मदन तेली के दो पुत्र हैं. बड़े बेटे का नाम प्रदीप साव तो छोटे बेटे का नाम संदीप साव है. संदीप गिरिडीह में काम करता है जबकि प्रदीप घर पर ही रहता है. प्रदीप का रवैया घर के लोगों के प्रति हमेशा खराब रहता था. उसकी इस हरकत के कारण घरवाले परेशान थे. सोमवार की रात को प्रदीप नशे की हालत में घर पहुंचा. इस बात को लेकर मां मीना देवी नाराज हो गई. उसने प्रदीप को डांटा. मां की डपट को प्रदीप सह नहीं सका और झगड़ा करने लगा.

इस दौरान उसने घर के अंदर रखे टांगी से अपनी मां मीना देवी पर वार कर दिया. मीना लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर पीसीसी पर जा गिरी. घटना के बाद प्रदीप घर से भाग निकला. इस बीच रात में ही सूचना पर मीना का छोटा बेटा गिरिडीह शहर से गांव पहुंचा. आसपास के लोगों की सहायता से मां को घर के अंदर ले गया लेकिन घायल मीना ने दम तोड़ दिया.

मंगलवार की सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ पहुंचे. इस बीच प्रदीप भी गांव पहुंच चुका था. प्रदीप को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. यहां पर प्रदीप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने जिस टांगी से हत्या की गई थी उसे भी बरामद कर लिया. इस मामले को लेकर मृतका के छोटे पुत्र ने पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया है. जिसमें उसने बड़े भाई द्वारा हत्या करने की बात कही है. पुलिस ने बताया कि मीना की हत्या उसके बड़े पुत्र प्रदीप ने की है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details