झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोहराय मिलन समारोह का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके लोग - लोगों ने मनाई खुशियां

गिरिडीह के बगोदर में आदिवासी सरना समिति की तरफ से मंगलवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने एक-दूसरे को सोहराय पर्व की बधाई दी.

Sohrai Milan, सोहराय मिलन
एक-दूसरे का साथ नाचते लोग

By

Published : Jan 14, 2020, 9:31 PM IST

बगोदर, गिरिडीहःबगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत अंतर्गत बेलगांय फुटबॉल मैदान में आदिवासी सरना समिति की तरफ से मंगलवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि कुमार और भाजपा नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

सोहराय मिलन समारोह
इस कार्यक्रम के दौरान सोहराय पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सोहराय आदिवासी समुदाय के प्रमुख त्योहारों में एक है. बताया गया कि धान की नई फसल तैयार होने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है. सोहराय मिलन समारोह में आदिवासी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. आदिवासी समुदाय की महिलाएं भी पुरुषों के साथ-साथ मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए.

ये भी पढ़ें-मकर की पुरानी धरोहर से बने पीठा का स्वाद आज भी है कायम, जानिए ढेंकी की विशेषताएं

मांदर की थाप पर थिरके लोग
वहीं भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ मांदर की थाप पर थिरके और सोहराय त्योहार का आनंद उठाया. इस दौरान आदिवासी सरना समिति ने कुल देवता मरांग बुरू और जाहिर थान की पूजा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details