झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उच्चकों ने थैला काट कर उड़ाए बीस हजार रुपये, बैंक से पैसे निकाल कर निकला था बुजुर्ग - Jharkhand news

गिरिडीह के गांडेय ने झपटमारों ने एक वृद्ध व्यक्ति से 20 हजार रुपए छीन लिए फरार हो गए. इस संबंध में बेंगाबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

snatchers cut the bag and spent twenty thousand rupees
बेंगाबाद थाना

By

Published : Apr 12, 2023, 8:15 AM IST

गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद मुख्य बाजार में उच्चकों ने सरेआम एक वृद्ध डिलो दास के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. उच्चकों ने वृद्ध के थैले से बीस हजार रुपये ब्लेड मारकर निकाल लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. विरोध करने पर बाइक सवार उच्चकों ने डिलो दास पर घूंसे से वार भी किया. वृद्ध व्यक्ति बैंक से पैसे निकाल कर निकला था, तभी भरे बाजार में उच्चकों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घटना को अंजाम दिया.

वारदात के बाद डिलो दास तुरंत बेंगाबाद थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आई और उच्चकों की खोजबीन शुरू की गई. पुलिस की टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और उच्चकों की तलाश की जा रही है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिझेया निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी डिलो दास ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालने बेंगाबाद स्थित यूनियन बैंक आये थे. बैंक से उन्होंने बीस हजार रुपये की निकासी की. पैसे को गमछे में लपेट कर वह थैले में रखकर बाजार पहुंचे थे. इसी दौरान फल दुकान के पास बाइक पर सवार दो उच्चके आए और ब्लेड मारकर थैले को काट दिया. बाइक पर सवार एक उच्चके ने उनके थैले से गमछा समेत पैसे निकाल लिए, तभी उनका ध्यान थैले पर गया. जब वह उच्चकों को पकड़ने के लिए लपके तब एक बदमाश ने उनके मुंह पर घूंसा मार दिया. जिससे वह अनियंत्रित हो गए, तब तक उच्चके बाइक से छोटकी खरगडीहा की तरफ फरार हो गए. भुक्तभोगी ने बताया कि बैल खरीदने के लिए उन्होंने बैंक से पैसे निकाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details