गिरिडीहः कोयलांचल इलाके में सड़क लूट(loot in giridih) की घटना घटी है. रविवार की रात एक बाइक सवार से डेढ़ लाख छीन लिए गए. पूरी घटना को नकाब पहने तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह पथ पर जोकटियाबाद मोड़ के समीप की है. घटना की जानकारी के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है.
Loot in Giridih: गिरिडीह में युवक से डेढ़ लाख की छिनतई, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में सड़क लूट की घटना घटी है. यहां धारदार हथियार से लैस अपराधियों ने एक युवक से डेढ़ लाख छीन लिए. इस दौरान युवक पर धारदार हथियार से वार भी किया गया.
भुक्तभोगी आफताब अंसारी है जो खुटवाढाब का रहने वाला है. आफताब के मुताबिक वह ट्रेक्टर चलाता है और साथ में ईंट का धंधा भी करता है. रविवार को वह ईंट के बकाये की वसूली करके वापस घर लौट रहा था. इस बीच एक बाइक ने उसको ओवरटेक किया और उसकी बाइक को रोक दिया. इसके बाद दो लोग उसकी बाइक पर जबरन बैठ गए उससे उसे बाइक समेत झाड़ियों की तरफ ले गए. इस दौरान उसकी बाइक पलट गई. जिसके बाद उसे उठाकर झाड़ियों में ले जाया गया और यहां पर धारदार हथियार से हमला कर उसके पास से डेढ़ लाख छिन लिए गए.
पीड़ित आफताब ने बताया कि सभी अपराधी नाकाब पहने हुए थे. यह भी कहा कि सड़क पर बार बार वाहन चलते रहने के कारण अपराधी उसे छोड़कर भाग गए. इधर पुलिस घटना की सत्यता की जांच कर रही है.