झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः घी की आड़ में शराब की तस्करी, कार चालक सहित 2 गिरफ्तार - देसी घी के कनस्तरों में शराब की तस्करी

बिहार में शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके शराब तस्कर नए-नए तरीके से शराब पहुंचा रहे हैं. गिरिडीह में घी के कनस्तरों में शराब की बोतलें भरकर मारूति कार से बिहार जा रहीं थीं. पुलिस ने छापा मारकर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब तस्करी
शराब तस्करी

By

Published : Feb 18, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:58 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: घी के आड़ में शराब की तस्करी मामले में संलिप्त एक और शख्स को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कार चालक रोशन कुमार के निशानदेही पर बगोदर पुलिस ने गुरुवार को रात्रि में ही झरिया में छापेमारी कर विकास सिन्हा को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस धंधे में कुल पांच लोग शामिल हैं.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःसरकारी कंपनियों को बेचने के लिए सरकार तैयार, आरक्षण पर फिर हो सकता है रार

घी के आड़ में शराब की तस्करी मामले में संलिप्त एक और शख्स को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कार चालक रोशन कुमार के निशानदेही पर बगोदर पुलिस ने गुरुवार को रात्रि में ही झरिया में छापेमारी कर विकास सिन्हा को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस धंधे में कुल पांच लोग शामिल हैं.

यह धंधा लगभग दो महीने से चल रहा था. उन्होंने बताया कि छानबीन के क्रम में गुड्डू कुमार, सुमन कुमार दोनों बिहार के बेगूसराय एवं अप्पु गुप्ता, झरिया सरकारी शराब के दुकानदार सहित गिरफ्तार दोनों कुल पांच लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि कुछ टीना में बीयर की बोतलें भी थी. बीयर के कुल 76 बोतलें भी शामिल हैं. बता दें कि गुरुवार को घी लिखे टीने में शराब की बोतलें भरकर मारूति कार से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ी सहित उसमें लोड तीस टीना को बरामद किया था. प्रत्येक टीन में शराब एवं बीयर की बोतलें भरी हुईं थीं. साथ हीं मामले में चालक को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने मारूति 8 हंड्रेड कार संख्या जेएच 10 डी- 2736 में को भी जब्त कर लिया था. बता दें कि टीना में दीपक पूजा घी का स्टीकर भी सटा हुआ था.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details