झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, प्रतिबिंब पोर्टल के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार - छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber criminals arrested in Giridih. गिरिडीह के अहलियापुर थाना क्षेत्र से फिर छह साइबर अपराधी पकड़े गए हैं. अपराधी सुनसान जगह पर बैठ कर ठगी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर उन्हें दबोच लिया.

Six cyber criminals arrested in Giridih
Six cyber criminals arrested in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2024, 7:17 AM IST

गिरीडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान फिर गिरीडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अहलियापुर थाना क्षेत्र से हुई है.

जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली कि अहलियापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड में कुछ साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में पंचनटांड में छापेमारी की गई और छह साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों में अहलियापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड के रहने वाले अभिषेक कुमार मंडल, सुनील कुमार मंडल, टुंडी थाना क्षेत्र के अरवाटांड़ निवासी सीघेश्वर मंडल, सूरज कुमार मंडल उर्फ संतोष कुमार मंडल, निमियाघाट थाना क्षेत्र के दीपक साव एवं पश्चिम बंगाल स्थित पुरुलिया थाना क्षेत्र के महुदा का रहने वाला उज्जल सिंघा शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 38 सिमकार्ड, 8 एटीएम, पासबुक, चेकबुक समेत एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

ठगी के लिए करते हैं फर्जी सिम का इस्तेमालःबताया गया कि पकड़े गए साइबर अपराधी फर्जी सीम कार्ड का उपयोग कर लोगों को कॉल करते थे. अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बता कर लोगों को झांसे में लेते थे और लिंक भेज कर ओटीपी पासवर्ड हासिल कर लेते थे. ओटीपी मिलने के बाद अपराधी लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पकड़े गए साइबर अपराधी फर्जी सिम अन्य ठगों को मुहैया कराने का काम भी करते थे. पकड़े गए अपराधियो के विरुद्ध साइबर थाना गिरीडीह में केस दर्ज कर उन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

बता दें कि गिरीडीह पुलिस द्वारा बीते चार माह में साइबर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. एसपी के निर्देश पर लगातार जिला के साइबर क्राइम से प्रभावित इलाको में छापेमारी की जा रही है. चार महीने के दौरान लगभग पौने दो सौ साइबर अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है. साथ ही उनके पास से सैकड़ों महंगे मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, लग्जरी कार समेत दर्जनों दो पहिया वाहन और लाखों रुपये नगद जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details