झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के 6 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, तालियां बजाकर अस्पताल से दी गई विदाई - गिरिडीह में कोरोना के मरीज हुए ठीक

गिरिडीह जिले में 6 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. इन सभी को कोविड अस्पताल से विदाई दी गयी है. इस बाबत जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है.

six corona patients discharged, गिरिडीह के 6 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ
घर जाते संक्रमण मुक्त मरीज

By

Published : Jun 6, 2020, 4:44 AM IST

गिरिडीहः शुक्रवार को गिरिडीह जिले में 6 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. इन सभी को कोविड अस्पताल से विदाई दी गयी है. यह जानकारी जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने दी.

घर जाते संक्रमण मुक्त मरीज

और पढ़ें- रांची में पकड़े गए दो नाबालिग झपटमार, गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए करते थे झपटमारी

तालियां बजाकर दी गई विदाई

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह जिला अंतर्गत पहले के 6 कोरोना संक्रमित मरीज जो डुमरी प्रखंड के 3, पीरटांड़ प्रखंड के 02 और राज धनवार प्रखंड के 01 रहने वाले हैं, उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. उस आलोक में शुक्रवार को उन्हें एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड, बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्साकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं. कोरोना योद्धाओं का जिला प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया. इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सहिया, सहायिका और जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा भाव को पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में जुटे हुए चिकित्साकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी और जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details