झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: एक साथ मिले 6 कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 72 - गिरिडीह में कोरोना मरीजों की संख्या 72 पहुंची

गिरिडीह में सोमवार की शाम को आई रिपोर्ट में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद रात में ही प्रशासन ने सभी इलाके में पहुंचकर मरीजों आइसोलेशन सेंटर ले गयी.

Six corona patient found
गिरिडीह मिले छह कोरोना मरीज

By

Published : Jun 23, 2020, 12:46 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 5:48 AM IST

गिरिडीह: जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार की शाम को आयी रिपोर्ट में 6 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 72 हो गयी है. हालांकि इनमें से 52 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली और इनके संपर्क में आए लोगों का डाटा निकाला है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:-बोकारो के युवक के इलाज में रिम्स में बरती जा रही लापरवाही, सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को जांच के दिए आदेश

कोरोना मरीजों में सदर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना इलाके के पालमो और बनियाडीह नेपाली धौड़ा के एक-एक मरीज हैं. पचंबा थाना इलाके के बोड़ो हवाई अड्डा के पास और पेसराबहियार का एक-एक, नगर थाना इलाके के भंडारीडीह और धनवार थाना इलाके के राजधनवार का एक-एक मरीज शामिल हैं. देर शाम को रिपोर्ट मिलते ही सदर प्रखंड के बीडीओ दलबल के साथ मरीजों के पास पहुंचे और उन्हें कोविड अस्पताल ले जाया गया.

खंगाली गयी ट्रैवेल हिस्ट्री

कोरोना मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली गयी है. इन मरीजों संपर्क में कौन-कौन से लोग आये थे. उसका भी डाटा खंगाला गया. बनियाडीह, पालमो और बोड़ो में जो मरीज मिले हैं. उनमें से तीन दिल्ली से लौटे थे. 13 जून को पूर्वा सेकेंड एसी से धनबाद लौटे और धनबाद से ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह पहुंचे थे.

बैरंग लौटे सीओ

इधर बोड़ो में मिला मरीज एक बालक है. इस बालक की दादी भी संक्रमित है और उसे कल ही कोविड अस्पताल भेजा गया था. जब बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, तो उसे कोविड अस्पताल में ले जाने के लिए रात में अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा बच्चे के घर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने विरोध कर दिया. परिजनों ने साफ कहा कि बच्चा 10 साल का है और उसे घर से दूर नहीं किया जायेगा. ऐसे में रात 11:00 बजे सीओ को वापस लौटना पड़ा.

Last Updated : Jun 23, 2020, 5:48 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details