गिरिडीह: बगोदर पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में महिला समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए अभियुक्तों में होटल संचालक संतुरपी के उमाशंकर सिंह, कुदर के कार्तिक गोस्वामी, धरगुल्ली के मंदोदरी देवी, गोपालडीह के छोटी साव, सुरेंद्र साव एवं पूरन साव शामिल हैं.
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गैडा-संतुरपी निवासी होटल संचालक उमाशंकर सिंह पर दो वर्ष पूर्व बिजली चोरी का मामला दर्ज था, जबकि कुदर निवासी कार्तिक गोस्वामी व धरगुल्ली निवासी मंदोदरी देवी पर लॉक डाउन अवधि में शराब बेचने का मामला दर्ज था.