गिरिडीहः तीन दिन पहले गिरिडीह-देवघर रोड पर वाहनों से लूटपाट और राहगीरों से मारपीट करनेवाले आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरिडीह पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इस कांड को अंजाम देने के आरोप में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दिन दहाड़े 2 लाख की लूट, तफ्तीश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों में बेंगाबाद थाना इलाके के मोतिलेदा पंचायत के बनगावां निवासी छोटी यादव, सोनू राय, धनराज कुमार राय, डोमाटोली के प्रकाश तुरी, बेलाटांड़ के मोनू वर्मा, बरमसिया के नकुल कुमार राय शामिल हैं. इनके पास से लूट की योजना के लिए पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल कटर मशीन, लूटी गई रकम में से 8 हजार 500 रुपया और लूटी गई तीन मोबाइल बरामद कर लिया गया है. इसकी जानकारी एसपी अमित रेणू ने शनिवार की शाम को प्रेसवार्ता में दी.
जानकारी देते गिरिडीह एसपी लूट में 13 अपराधी शामिल थे एसपी अमित रेणू ने बताया कि 4 अगस्त की रात लगभग 1:15 बजे अपराधियों ने खंडोली मोड़ के पास सड़क किनारे अवस्थित पेड़ को काटकर गिरा दिया था. इस दौरान तीन वाहनों से लूटपाट की गई थी. वाहन पर सवार लोगों से नकदी, जेवरात, मोबाइल छीन लिया था. इसे लेकर बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 172/2021 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
अनुसंधान में यह साफ हुआ कि इस अपराध को 13 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. इसके बाद सभी की पहचान की गई और इन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बाकी बचे सात अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही होगी.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: पिस्टल के बल पर व्यवसायी से 3 लाख रुपये की लूट, आरोपी फरार
मोनू का आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी की ओर से बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोनू के खिलाफ बेंगाबाद थाना में तीन कांड दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि मोनू की अगुवाई में ही अपराध की योजना बनाई गई थी.
हर बिंदू पर हुई जांचलूटपाट की इस घटना की सूचना पर रात में ही एसपी अमित रेणू मौके पर पहुंच गए थे और तुरंत बाद ही अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अनिल सिंह और बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ अनि मुकेश दयाल, सअनि सुनील कुमार, पंकज दुबे समेत कई अधिकारी हर बिंदू पर पड़ताल शुरू किया. टेक्निकल टीम को भी लगाया गया और कुछ घंटे में ही अपराधियों को लेकर बड़ी लीड मिल गई. घटना के 48 घंटों के भीतर लूटपाट करने वाले गिरोह की पहचान की गई और एक-एककर सभी को पकड़ा गया.