गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेगजीनिया में पेड़ से झूलती मिली 17 वर्षीय छात्रा की लाश के मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई है. एसपी ने अफसरों को जल्द इस मामले का खुलासा करने के लिए कहा है. एसआईटी की अगुवाई एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह करेंगे, जबकि एसआईटी में मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, अनुसंधानकत्र्ता नागेंद्र कुमार, सअनि संजय कुमार व जितेंद्र सिंह को शामिल किया गया है.
बुधवार को एसआईटी में शामिल अधिकारी घटनास्थल मेगजीनिया पहुंचे और वहां पर काफी देर तक सुराग की तलाश में खोजबीन की. इसके अलावा पुलिस आरके महिला कॉलेज रोड स्थित छात्रा के चाचा के घर पहुंची. यहां पर आवश्यक पूछताछ की. छात्रा पिछले 15 दिनों से अपने चाचा के घर में रहकर गिरिडीह में कोचिंग कर रही थी. पुलिस उस कोचिंग में भी गई जहां पर मृतका पढ़ाई कर रही थी. कोचिंग में भी पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की. एसआईटी की टीम मृतका के गांव भी गई और वहां भी परिजनों समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर बयान लिया. एसआईटी की टीम उस लड़के तक भी पहुंच गई है जिस पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है. पुलिस ने युवक से पूछताछ की हालांकि युवक अपने आप को निर्दोष बता रहा है.