झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसआईटी ने छात्रा की मौत मामले में तलाशा सुराग, कोचिंग में की पूछताछ - एसआईटी ने छात्रा की मौत मामले में तलाशा सुराग

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेगजीनिया में पेड़ से झूलती मिली 17 वर्षीय छात्रा की लाश के मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई है. एसपी ने अफसरों को जल्द इस मामले का खुलासा करने के लिए कहा है.

SIT searched clues in girl's death case
एसआईटी ने छात्रा की मौत मामले में तलाशा सुराग

By

Published : Dec 9, 2020, 10:59 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेगजीनिया में पेड़ से झूलती मिली 17 वर्षीय छात्रा की लाश के मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई है. एसपी ने अफसरों को जल्द इस मामले का खुलासा करने के लिए कहा है. एसआईटी की अगुवाई एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह करेंगे, जबकि एसआईटी में मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, अनुसंधानकत्र्ता नागेंद्र कुमार, सअनि संजय कुमार व जितेंद्र सिंह को शामिल किया गया है.

बुधवार को एसआईटी में शामिल अधिकारी घटनास्थल मेगजीनिया पहुंचे और वहां पर काफी देर तक सुराग की तलाश में खोजबीन की. इसके अलावा पुलिस आरके महिला कॉलेज रोड स्थित छात्रा के चाचा के घर पहुंची. यहां पर आवश्यक पूछताछ की. छात्रा पिछले 15 दिनों से अपने चाचा के घर में रहकर गिरिडीह में कोचिंग कर रही थी. पुलिस उस कोचिंग में भी गई जहां पर मृतका पढ़ाई कर रही थी. कोचिंग में भी पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की. एसआईटी की टीम मृतका के गांव भी गई और वहां भी परिजनों समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर बयान लिया. एसआईटी की टीम उस लड़के तक भी पहुंच गई है जिस पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है. पुलिस ने युवक से पूछताछ की हालांकि युवक अपने आप को निर्दोष बता रहा है.

ये भी पढ़ें-पत्नी, भाई के साथ पूर्व मंत्री हरि नारायण राय गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई

प्रोफेसर ने लड़के पर जताया था शक
बतादें कि पांच दिसंबर को छात्रा का शव मिला था. शव मिलने के बाद मृतका के प्रोफेसर पिता की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में एक मोबाइल नंबर के धारक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी में कहा गया था कि उनकी बेटी दो दिनों से गुमसुम रह रही थी. साथ ही कोचिंग से पता चला कि 7070115899 मोबाइल नंबर वाले एक लड़के की उनकी बेटी से बातचीत होती थी. प्राथमिकी में मृतका के पिता ने आशंका जताई थी कि इसी लड़के के बहकावे में आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details