गिरिडीह : जिले के घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के महेशमरवा पंचायत अंतर्गत झलकडीहा गांव के समीप चाची-भतीजी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को गणतंत्र दिवस के दिन गुजरी हरदिया नदी के किनारे अंजाम दिया गया था. यह जानकर हैरानी होगी कि घटना दिन के उजाले की है, जहां महिला और उसकी नाबालिग भतीजी की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत के साथ साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है. लोग जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. लोगों की भीड़ भी लगातार मृतका के घर पर जुट रही है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने घटनास्थल पर जाकर वहां के लोगों और पुलिस से बात की.
यह भी पढ़ें :गिरिडीह में चाची और भतीजी की हत्या, नदी किनारे मिला शव
एसडीपीओ की टीम कर रही है जांच :मामला काफी संवेदनशील है. चूंकि महिला के साथ एक नाबालिग को मारा गया है. ऐसे में एसपी अमित रेनू ने कांड के अनुसंधान के लिए विशेष टीम का गठन किया है. खोरिमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो की अगुवाई में जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार और घोड़ाथम्भा ओपी प्रभारी अपराधियों की खोज में जुटे हैं. टेक्निकल सेल के कर्मी भी अपने स्तर से छानबीन कर रहे हैं. दूसरी तरफ विशेष शाखा के अधिकारी भी मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं.
महिला की बेटी कि होनेवाली है शादी : इस घटना को लेकर जेएमएम के सफीक अंसारी, धनवार मुखिया संघ अध्यक्ष मंजूर आलम समेत अन्य ने बताया कि मृतका जागीरन खातून के पति यूनिस अंसारी मजदूर हैं. वे काम के लिए जिले से बाहर थे. जागीरन बुधवार को अपने बेटे और गोतनी की लड़की (भतीजी) नाजिया के साथ नदी में कपड़ा धोने आयी थी. उसका बेटा चला गया और दोनों चाची-भतीजी कपड़े धोने लगी. कुछ घंटे के बाद जब जागीरन का बेटा आया तो उसने देखा की किसी ने दोनों की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जा रहा है कि जागीरन की बेटी कि शादी लग चुकी है और कुछ दिनों में उसके घर बारात आनेवाली थी. तब तक यह घटना घट गई. यह भी बताया कि नाजिया कक्षा 6 की छात्रा थी. बुधवार को अपने घर से थोड़ी दूरी पर नदी में कपड़ा धोने गई थी, जहां उनकी हत्या कर दी गई. हत्यारों का व हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है.