गिरिडीहःवैवाहिक बंधन में बंधने वालों को का शादी के शुभ मुहूर्त का इंतजार रहता है. अब उनके और उनके परिजनों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं. 19 नवंबर से शादी के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat for marriage ) की शुरुआत हो रही है. वैवाहिक मुहूर्त शुरू होते हीं शहनाइयां बजने लगेंगी. इसके लिए मंदिर के धर्मशालाओं और मैरेज हॉल की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ेंः3 महीने तक गुरु और शुक्र रहेंगे अस्त, अप्रैल में बजेगा शादी का बैंड
बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम के पुजारी विजय कुमार पाठक ने कहते हैं कि चातुर्मास की वजह से पिछले चार महीने से शुभ मुहूर्त पर ब्रेक लगा था. इससे शादी- विवाह, मुंडन, यज्ञोपवीत जैसे शुभ कार्य बंद थे. एकादशी देउउठान के साथ शुभ कार्य की शुरुआत हो जाती है और 15 नवंबर को देउउठान एकादशी मनाया गया. अब 19 नवंबर से शुभ मुहूर्त भी शुरू हो रहे हैं.
धर्मशाला की बुकिंग शुरू
विजय कुमार पाठकने कहा कि हरिहरधाम मंदिर स्थित धर्मशाला शादी-विवाह के लिए बुक होने लगा है. उन्होंने कहा कि धर्मशाम में बड़ी संख्या में विवाह होता है और इसके लिए दूर-दराज से लोग पह़ुंचते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में वैवाहिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की बहुत ही अहमियत है.
19 नवंबर से बजेंगी शहनाइयां
हरिहरधाम मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा यानी 19 नवंबर से शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है. नवंबर महीने में 19, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30 के साथ साथ दिसंबर महीने में 1, 2, 5, 7, 11, 12 और 13 दिसंबर को शुभ मुहूर्त है.
14 दिसंबर से एक महीने तक लगेगा ब्रेक
मंदिर के पुजारी ने बताया कि 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास होने के कारण शुभ मुहूर्त पर ब्रेक लग जाएगा. इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ साथ अन्य सभी शुभ कार्य नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि खरमास समाप्त होते ही 15 जनवरी से शुभ मुहूर्त फिर से शुरू हो जाएगा. जनवरी महीने में 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 और फरवरी महीने में 4, 5, 6, 9, 10, 11, 16, 17, 18, 19 फरवरी को वैवाहिक मुहूर्त है. इसके बाद 22 फरवरी से 23 मार्च तक गुरूअस्त होने के कारण शुभ मुहूर्त होगा.