गिरिडीह: वैश्विक महामारी कोराना को लेकर लोग कई तरह की परेशानियां झेल रहे हैं. हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को श्री शिखरजी जैन समन्वय समिति के लोग भी डीसी राहुल कुमार सिन्हा से मिले और राहत सामग्री दी.
सौंपे गये 500 अनाज के पैकेट
इस दौरान समिति के लोगों अनाज का 500 पैकेट डीसी को सौंपा. इसके साथ सेनेटाइजर और मास्क भी दिया गया. वितरण के दौरान समिति के प्रभात सेठी, अविनाश सेठी, दीपक बेगानी, सुमन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समिति हर वक्त गरीबों की सेवा के लिए तत्पर है और आगे भी वे लोगों की ऐसे ही मदद करते रहेंगे.
गिरिडीह: श्री शिखरजी जैन समन्वय समिति ने डीसी को सौंपी राहत सामग्री
लॉकडाउन के कारण काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में लोग जरुरतमंदों को राहत सामग्री दे रहे हैं. इसी कड़ी में श्री शिखरजी जैन समन्वय समिति ने डीसी को लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री सौंपी.
ये भी पढ़ें- धनबाद से नालंदा की शेखाना मस्जिद का कोरोना कनेक्शन, तबलीगी जलसे में शामिल 12 जमातियों की तालाश
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने भी राहत सामग्री का वितरण
लोगों की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार आगे आई और राहत सामग्री का वितरण किया. यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जिलाध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन व सचिव संजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम के तहत 60 लोगों को सहायता दी गयी. इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार ने अपने हाथों से अनाज दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलबी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा कार्यालय सहायक नवनीत कुमार दराद, देवेंद्र कुमार दास जुटे रहे.
स्कूल की प्रिंसिपल ने किया सहयोग
लोगों की मदद के लिए किड्स जोन प्ले स्कूल की प्रिंसिपल डॉ पायल वर्मा ने भी 200 पैकेट आटा का सहयोग किया है. गुरुवार को स्कूल की प्रिंसिपल डीसी राहुल कुमार सिन्हा से मिली और राहत सामग्री सौंप कर सहयोग किया.उन्होंने कहा कि सरकार के हर निर्देश का पालन किया जाएगा. लोग इसी कड़ी में मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और देश को इस महामारी से लड़ने में योगदान दें.