सरायकेला: जिले के सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु भूषण बरवार ने कोविड-19 के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक समेत दो स्वास्थ्य कर्मियों को शो-कॉज जारी किया है. स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है. वहीं, सिविल सर्जन ने इन्हें 24 घंटे की मोहलत देकर जवाब मांगा है. इन कर्मियों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो सिविल सर्जन इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
तीन कर्मियों को किया शो-कॉज जारी
सरायकेला स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता केरकेट्टा, जिला डाटा मैनेजर बालमुकुंद यादव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक को शो-कॉज जारी किया गया है. सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर कहा है कि 5 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के प्रभारी चिकित्सक समेत दोनों स्वास्थ्यकर्मी कार्य से अनुपस्थित थे, जबकि इन्हें फोन पर संपर्क किया गया तो इन लोगों ने फोन भी रिसीव नहीं किया.