झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के इस मंदिर से जुड़ी है खास मान्यता, भक्तों की उमड़ती है भीड़

गिरिडीह के बगोदर में स्थित शिवलिंगाकार शिव मंदिर की उंचाई 65 फीट है. दूर से देखने पर शिवलिंगाकार की तरह दिखता है यह मंदिर. सावन के महीने में श्रद्धालुओं की यहां भारी भीड़ उमड़ती है.

शिवलिंगाकार शिव मंदिर

By

Published : May 18, 2019, 2:28 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में स्थित शिवलिंगाकार शिव मंदिर, हरिहरधाम मंदिर इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है. लोगों की मान्यता है कि यहां पर भगवान लोगों की जोड़ी बनाते हैं. यही वजह है कि यहां शादी के लिए भी काफी जोड़े पहुंचते हैं.

मंदिर के पुजारी का बयान

शिवलिंगाकार है मंदिर

65 फीट ऊंचा यह मंदिर शिवलिंगाकार है मंदिर की बनावट देखकर ही लोग यहां खिचे चले आते हैं. बगोदर मुख्यालय से 2 कि.मी. दूर और बगोदर-हजारीबाग मेन रोड से महज सौ मीटर की दूरी में बना यह मंदिर बेहद ही खूबसूरत है.
मान्यता है कि इस मंदिर में जोड़िया बनती है. यही वजह है कि वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है. वैवाहिक कार्यक्रम के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details