गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर युवती ने थाने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें युगल रजक नामक युवक को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मेडिकल जांच के लिए युवती को गिरिडीह भेजा गया है.
गिरिडीह: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - शारीरिक शोषण का वीडियो
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
युवती का यौन शोषण
इसे भी पढे़ं: स्वर्ण व्यवसायी मामलाः बस में सवार बदमाशों ने की व्यवसायी की हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले
युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर गांव के ही एक युवक ने दो सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया. युवक ने युवती के साथ शारीरिक शोषण का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया और शादी करने से इंकार कर दिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि युवती के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.