गिरिडीह: देवघर जिले के सारवां प्रखंड क्षेत्र में प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर में हुई चोरी (Dubey Baba temple theft case) का कनेक्शन गिरिडीह से है. देवघर पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के साथ गिरिडीह मुफस्सिल थाना और नगर थाना इलाके में छापेमारी की है. पुलिस ने यहां से सात लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम के सहयोग से हो सकी है.
दुबे बाबा मंदिर चोरी मामले में गिरिडीह से सात गिरफ्तार, सभी को ले गई देवघर पुलिस - Giridih news
देवघर के प्रसिद्ध दुबे बाबा मंदिर में चोरी (Dubey Baba temple theft case) के तार गिरिडीह से जुड़े हैं. इस मामले में गिरिडीह के विभिन्न इलाके में छापेमारी हुई है. पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह से सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
![दुबे बाबा मंदिर चोरी मामले में गिरिडीह से सात गिरफ्तार, सभी को ले गई देवघर पुलिस Dubey Baba temple theft case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16357212-1076-16357212-1663050810317.jpg)
इसे भी पढ़ें:डकाय बाबा दुबे मंदिर में चोरी, सोने और चांदी से बने पात्र उठा ले गए चोर
क्या है मामला:बीते9 सितंबर की रात को देवघर जिला के सारवां प्रखंड क्षेत्र में प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर में चोरी हो गई थी. चोरों ने मंदिर के द्वार का ताला तोड़कर स्वर्ण जड़ित लगभग 2 किलो चांदी के पत्र की चोरी कर ली थी. दूसरे दिन सुबह में जब पुजारी व भक्तों की नजर वेदी पर पड़ी तो लोग आश्चर्यचकित रह गए थे. मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद देवघर पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो यह साफ हुआ कि चोरी की इस वारदात में गिरिडीह के अपराधियों का हाथ है. इसके बाद देवघर पुलिस गिरिडीह पहुंची और गिरिडीह मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी. चोरी में शामिल लोगों का नाम व पता मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ छापेमारी की गई.
चोर के साथ चोरी का सामान रिसीव करने वाले भी गिरफ्तार: छापेमारी उदनाबाद में की गई. यहां से चोरी में शामिल और चोरी के सामान को रिसीव करने वाले पांच लोगों को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की गई तो यह भी साफ हुआ कि चोरी में मिले हिस्से को इनलोगों ने अपने अपने स्तर से खपाया. पूछताछ में यह भी साफ हुआ कि सोना चांदी को गिरिडीह शहर में ही खपाया गया है. जिसके बाद शहर से दो लोगों को पकड़ा गया. शहर से पकड़ाए लोग आभूषण के कार्य से जुटे हुए हैं. बताया जाता है कि पुलिस अभी इन सभी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें उदनाबाद के रविशंकर पोद्दार, मनोज हजाम, दिनेश यादव, गुरुदेव तुरी, किशोर कुमार वर्मा, नगर थाना इलाके के धरियाडीह के प्रताप तोराई व करबला रोड के ब्रह्मदेव प्रसाद वर्णवाल शामिल हैं.