गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से मानसिंहडीह के रहने वाले 65 वर्षीय झामुमो के वरिष्ठ नेता नागेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ नागो सिंह का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका निधन हृदय गति के रुकने से हुआ. मौत से इलाके में शोक की लहर है. संवेदना व्यक्त करने वालोंं का ताता लगा हुआ है.
झामुमो के वरिष्ठ नेता का हृदय गति रूकने से मौत, इलाके में शोक की लहर - jharkhand latest news
झामुमों के वरिष्ठ नेता नागेश्वर प्रसाद सिंह की मौत हृदय गति के रुकने से हो गई. जिससे इलाके में शोक की लहर है. मौके पर मौजूद विधायक ने संवेदना प्रकट की और कहा कि उनकी मौत से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
Published : Aug 25, 2023, 8:00 AM IST
स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद सिंह मधुमेह की बीमारी से ग्रसित थे. गुरुवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसे देखते हुए उनके घर वालों ने आनन-फानन में गिरीडीह स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पार्टी नेताओं ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. नेताओं का कहना है कि इनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं निधन की खबर इलाके में फैलते ही उनके आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
पार्टी में कई पदों पर निभा चुके हैं जिम्मेदारी:बता दें कि स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद सिंह मुक्ति मोर्चा के पुराने सिपाही रहे हैं. उन्होंंने अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही वह झामुमो में पूर्व केंद्रीय समिति के सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष के पद पर रह कर पार्टी के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे चुके हैं. लेकिन कुछ वर्षों से तबीयत बिगड़ने के बाद वह सक्रिय रूप से राजनीति में अपनी भागीदारी नहीं निभा पा रहे थे. मगर पार्टी में उनका महत्व एक सच्चे सिपाही और कद्दावर नेता के रूप में बना हुआ था.
विधायक ने कहा पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति:गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने उनके निधन पर कहा कि यह पार्टी और बेंगाबाद वासियों के लिए बेहद दुख की घड़ी है. पार्टी ने अपने एक सच्चे सिपाही को खो दिया है. इनकी कमी हमें हमेशा खलेगी. इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके परिवार के साथ है. तो वहीं मौके पर मौजूद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख शबा अंजुम, पंचायत की मुखिया प्रभा सिंह, समाजसेवी विजय सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक मो नसीर उद्दीन, पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, नीलकंठ मंडल, सुनील यादव, किशोर सिंह, दशरथ प्रसाद सिंह, पवन सिंह, जितेंद्र कुमार मंडल, रामचरण मंडल, डॉ सुशील कुमार सरकार, सुरेंद्र नारायण देव्, शंकर सिंह, शिवपूजन राम, प्रवीण राम, शाहनवाज़ अंसारी, जैनुल अंसारी, मुखिया मो शमीम, नरसिंह नारायण देव्, बिपिन सिंह, खुर्शीद अनवर हादी, प्रदीप सिंह, नागेंद्र नारायण देव् समेत और भी लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.