गिरिडीह: यातायात नियमों की जानकारी नहीं रहने या जानकारी के बावजूद लापरवाही बरतने की वजह से आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. दुर्घटना में प्रत्येक दिन लोगों की जान जा रही है. किसी की मांग तो किसी की गोद सूनी हो रही है. ऐसे में गिरिडीह पुलिस महकमा की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है. शहर के नगर भवन में इसी तरह का सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों और सेफ ड्राइविंग की जानकारी दी गई. इसके अलावा दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करने के लिए प्रेरित किया गया.
Road Safety Campaign In Giridih:गिरिडीह पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने की अपील
लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए गिरिडीह पुलिस अभियान चला रही है. इसके तहत सेमिनार का आयोजन कर बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के नगर भवन में पुलिस विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की गई.
सड़क दुर्घटना में आये दिन जा रही लोगों की जान: कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी अमित रेणू ने कहा कि आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. इसलिए यातायात नियमों को समझना सबसे अधिक जरूरी है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही हमें ट्रैफिक नियम, ट्रैफिक साइन की जानकारी होना जरूरी है. किसी दुर्घटना के बाद यदि कोई घायल होता है तो एक अच्छे नागरिक की तरह कैसे मदद कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटना का प्रमुख कारण शराब के नशे में ड्राइविंग करना है. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरभ कुमार गौतम ने कहा कि वाहन चलाने वालों को सभी कागजात साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है. लोग अपने मोबाइल में डिजिटल कागजात लेकर चल सकते हैं.
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की है जरूरतः वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सामाजिक जागरुकता भी जरूरी है. सामाजिक कार्यकर्ताओं के आगे बढ़कर लोगों को यह बताने की जरूरत है कि लोग किस तरह सुरक्षित रहकर ड्राइविंग कर सकते हैं.
विद्यार्थियों से की लोगों को जागरूक करने की अपीलः कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने कहा कि इस सेमिनार में जो शिक्षा बच्चें ले रहे हैं, उस सुगंध को अपने आसपास फैलाने की जरूरत हैं. वहीं कार्यक्रम में प्रशिक्षक नलिन ने उपस्थित बच्चों को फर्स्ट एड की जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि घायल की मदद करने से लोगों को किसी तरह की कानूनी परेशानी नहीं होगी. इस कार्यक्रम का मंच संचालन डीएसपी के अलावा पत्रकार श्रीकांत सिंह ने किया. इस दौरान डीटीओ रोहित सिन्हा के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.