गिरिडीह: गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार सह सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक के विजय कुमार, मधुबन के कल्याण निकेतन स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन के कैंप पहुंचे. इस कैंप में सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने पुलिस महकमा के वरीय पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
नक्सलियों के सफाया तक चलेगा अभियान
बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की गई. इसके अलावा नक्सलियों की गतिविधियों की भी जानकारी ली गई. इस बैठक में सुरक्षा सलाहकार ने पारसनाथ की तराई के अलावा इससे सटे बोकारो-धनबाद के इलाके में चल रहे सर्च अभियान की विस्तृत जानकारी ली. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के इनामी नक्सलियों की गतिविधि के संदर्भ में भी अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्होंने कई निर्देश दिए.
वहीं के विजय कुमार ने बिहार से सटे इलाके में भी चल रहे अभियान पर जिला के पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली. बैठक में सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है अब जरूरत है अभियान को और भी तेज करने की. उन्होंने बताया कि विकास का कार्य प्रभावित नहीं हो इसपर विशेष ध्यान देना है. वहीं उन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत करने की भी बात कही.