झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: गैरेज में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, एसडीपीओ ने की छापेमारी

अहिल्यापुर थाना इलाके के एक बाइक गैरेज और एक खपड़ैल मकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नकली शराब की इस मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए शराब और शराब बनाने के उपयोग में आनेवाले सामानों को जब्त किया गया.

By

Published : Aug 6, 2019, 12:02 AM IST

खपड़ैल मकान-बाइक गैरेज में चल रहा था नकली शराब बनाने का खेल

गिरिडीह: अहिल्यापुर थाना इलाके के एक बाइक गैरेज और एक खपड़ैल मकान में छापेमारी की गई. इन स्थानों की सूचना मिलते ही एसपी सुरेंद्र कुमार झा और एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब की इस मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए नकली शराब और शराब बनाने के उपयोग में आनेवाले सामानों को जब्त किया गया.

देखें पूरी खबर


इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि भंडारीडीह के जिस घर में छापेमारी की गई. उसके मालिक के नाम का पता नहीं चल सका है. जबकि देवपुर मोड़ के पास स्थित गैरेज के मालिक झितरी निवासी लीलामन मंडल है. दोनों स्थानों से 16 पेटी नकली शराब, 40 पेटी खाली बोतल, 2 ड्राम स्प्रिट, रैपर समेत कई सामान बरामद किया गया है. मुख्य धंधेबाज की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details