झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: गरीबों की मदद के लिए आगे आये एसडीपीओ, राहत सामग्री का किया वितरण

गिरिडीह सदर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित इलाके में पुलिस ने राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के संदर्भ में जानकारी दी गई. साथ ही साथ बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा.

गरीबों की मदद के लिए आगे आये एसडीपीओ
SDPO distributed relief material to the poor in Giridih

By

Published : May 26, 2020, 7:54 PM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके में पुलिस ने राहत सामग्री का वितरण किया. यह वितरण सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के जसपुर पंचायत के जसपुर, गोनंदलियाजोर, फुलची पंचायत, भरकट्टा, महेशपुर हजारीबाद गांव के जरूरतमंदों को अनाज का पैकेट दिया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि इन दोनों पंचायत के वैसे लोग जिनके पास राशनकार्ड नहीं था और इस लॉकडाउन के दौरान अनाज की कमी झेल रहे थे. उन्हें चिन्हित करते हुए अनाज दिया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव की सलाह देने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी और बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा.

ये भी पढ़ें-रांचीः निजी स्कूल फीस की माफी पर बीजेपी ने लिया सरकार को आड़े हाथों, कहा- CM करें हस्तक्षेप

अन्य समस्याओं की ली गयी जानकारी

इस दौरान एसडीपीओ ने क्षेत्र का भी भ्रमण किया और लोगों की अन्य समस्या की जानकारी ली. इस मौके पर राधेश्याम झा, संजय सिंह, नगीना दुसाध आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details