गिरिडीहः जिला टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने सदर प्रखंड के उदनाबाद में सफेद पत्थर पाउडर की दो और काला पत्थर के एक क्रशर को सील कर दिया है(SDM sealed factories in giridih). यह कार्रवाई सदर एसडीएम विशालदीप खलखो के नेतृत्व में की गई है. बताया जाता है कि पिछले दिनों उदनाबाद के दीपक उपाध्याय ने मुख्य सचिव, माइनिंग डाइरेक्टर के पास लिखित शिकायत की थी. इस शिकायत में यह बताया गया कि सफेद पत्थर का अवैध खनन कर उसे फैक्ट्री में पहुंचाया जा रहा है, जिसके बाद उसका पाउडर बनाकर विभिन्न प्रदेशों में भेजा जाता है.
ये भी पढ़ेंःपावर सबस्टेशन के उद्घाटन में बत्ती गुल, जनरेटर के सहारे हुआ आयोजन
शिकायत पर कार्रवाईः इस शिकायत को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गंभीरता से लिया और एक टीम का गठन किया. टीम में एसडीएम के अलावा डीएमओ सतीशचंद्र नायक, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, सीओ रविभूषण प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेन्द्र कुमार को शामिल किया गया. टीम ने चार दिनों पूर्व निरीक्षण किया और सभी फैक्ट्री को कागजात प्रस्तुत करने को कहा. मंगलवार को फिर टीम इन फैक्ट्रियों में पहुंची. इस बार टीम में फैक्ट्री इंस्पेक्टर रांची से शिवनंदन लागूरी भी शामिल थे.
मंगलवार सबसे पहले अजीत साहू के हैप्पी मिनरल ट्रेडर्स टीम पहुंची. यहां पर गड़बड़ी मिली तो इसे सील कर दिया गया. यही हाल बालाजी क्रशर का भी था. इस फैक्ट्री का भी लाइसेंस एक साल पहले ही खत्म हो चुका था. इसके बाद भी फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित हो रही थी. एसडीएम ने बालाजी ट्रेडर्स को तत्काल सील कर दिया. यहां संचालक को कड़ी फटकार भी लगाई गई. इसी तरह रानी सती मिनरल ट्रेडर्स में भी गड़बड़ी मिली. इस फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया. यहा फैक्ट्री भी बगैर लाइसेंस के चल रही थी.
स्टॉक भी था गायबःआज की कार्रवाई के दौरान रानी सती मिनरल ट्रेडर्स जब अधिकारी पहुंचे तो यहां पर स्टॉक में गड़बड़ी मिली. चार दिन पहले जब टीम में शामिल अधिकारियों ने रानी सती मिनरल में छापेमारी की थी तो बड़े पैमाने पर पत्थर का स्टॉक पड़ा हुआ था, लेकिन मंगलवार की कार्रवाई के दौरान सारे स्टॉक गायब मिले. इसे देख एसडीएम भड़क उठे और एसडीएम ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की. कर्मी कुछ भी साफ नहीं बता सके. एसडीएम ने फैक्ट्री कर्मी को फटकार लगाते हुए सीसीटीवी दिखाने को कहा लेकिन सीसीटीवी कैमरे से भी फुटेज गायब पाया गया. इसके बाद एसडीएम ने तत्काल रानी सती मिनरल क्रशर को सील कर दिया.