गिरिडीहः उत्तर प्रदेश के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज को जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. इसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. इस मामले को लेकर भाजपा के लोग गुस्से में हैं और आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में रविवार को भाजपाइयों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसे लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन भी दिया गया था. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के दिए गए इस आवेदन को सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने खारिज कर दिया है.
सांसद साक्षी प्रकरण: बीजेपी ने गिरिडीह में धरना की मांगी अनुमति, SDM ने किया खारिज
सांसद साक्षी महाराज के क्वॉरेंटाइन पर भेजे जाने के बाद भाजपा को गिरिडीह जिला प्रशासन ने तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, भाजपा के धरना की अनुमति के आवेदन को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-डॉक्टरों की लापरवाही से गई नवजात की जान, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
क्या कहा एसडीएम ने
भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने रविवार को 12 बजे शहर के झंडा मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी. इस आवेदन को एसडीएम ने खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने 28 अगस्त को ही यह आदेश जारी कर दिया था कि किसी भी राजनीतिक, सामाजिक, खेल, सांस्कृतिक जैसे कार्यक्रम, जिसमें भारी भीड़ जमा हो सकती उसे आयोजित नहीं किया जा सकता. इसी आदेश के आलोक में एसडीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया है.