झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसडीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, आचार संहिता का न हो उल्लंघन इसका रखा जाएगा ध्यान - बगोदर सरिया एसडीएम

झारखंड में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके इसके लिए गिरिडीह प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. आचार संहिता लागू होने के बाद शनिवार को बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल ने राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें इसकी पूरी जानकारी दी.

बैठक करते एसडीएम

By

Published : Nov 3, 2019, 8:52 AM IST

गिरिडीह: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. आचार संहिता का उल्लंघन न हो और निष्पक्ष चुनाव हो सके प्रशासन इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इसके मद्देनजर बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल ने शनिवार को अंचल कार्यालय परिसर में राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर


राजनीतिक दलों को दिया गया 72 घंटे का समय
बैठक में एसडीएम ने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी. साथ ही इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया. सार्वजनिक स्थलों में राजनीतिक दलों को लगाए गए झंडे, बैनर, होर्डिंग को हटाने और दीवारों में लिखे नारों को मिटाने का निर्देश दिया. इसके लिए राजनीतिक दलों को 24 से 72 घंटे तक का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: JVM विधायक प्रदीप यादव का रिपोर्ट कार्ड


आदेश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
72 घंटे के अंदर झंडा, बैनर, होर्डिंग नहीं हटाने और दीवारों पर लिखे नारों को नहीं मिटाने पर कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी गई. एसडीएम राम कुमार मंडल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन सभी को करना है. इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. निष्पक्ष मतदान की जिम्मेवारी सबकी है और सभी अपनी जिम्मेवारी समझें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details