गिरिडीह: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. आचार संहिता का उल्लंघन न हो और निष्पक्ष चुनाव हो सके प्रशासन इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इसके मद्देनजर बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल ने शनिवार को अंचल कार्यालय परिसर में राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया.
राजनीतिक दलों को दिया गया 72 घंटे का समय
बैठक में एसडीएम ने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी. साथ ही इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया. सार्वजनिक स्थलों में राजनीतिक दलों को लगाए गए झंडे, बैनर, होर्डिंग को हटाने और दीवारों में लिखे नारों को मिटाने का निर्देश दिया. इसके लिए राजनीतिक दलों को 24 से 72 घंटे तक का समय दिया गया है.