बगोदर, गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्कूटी लदे कंटेनर में आग लग गई (Scooty loaded container caught fire ). अगलगी की इस घटना में कंटेनर में लदे तीन स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.
स्कूटी लदे कंटेनर में लगी आग, ग्रामीणों के प्रयास से समय रहते आग पर पाया गया काबू - Jharkhand news
बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर एक बड़ा हादसा होने से उस समय बच गया जब एक स्कूटी लदे कंटेनर में आग लग गई (Scooty loaded container caught fire). हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ की वजह आग नहीं फैली.
अगलगी की यह घटना जीटी रोड हेसला में हुई जो घनी आबादी वाले क्षेत्र की है. संयोग यह रहा कि समय रहते ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा ना सिर्फ लाखों की संपत्ति का नुकसान होता, बल्कि जीटी रोड पर भी वाहनों का आवागमन प्रभावित हो जाता. दरअसल स्कूटी लदे कंटेनर में बुधवार को अचानक आग लग गई. गाड़ी से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए हेसला में जीटी रोड पर ही गाड़ी को खड़ी कर दी. जब कंटेनर को जब खोला गया तब आग धधकता देख ड्राइवर के होश उड़ गए. जिस जगह पर गाड़ी खड़ी की गई थी वहीं बगल में हीं एक तालाब है. कंटेनर में लगी आग को उसी तालाब के पानी से बुझाया गया.
हालांकि जबतक आग पर काबू पाया गया तीन स्कूटी आग की चपेट आ गई थी. दो तल्ले के कंटेनर में स्कूटी लदी थी, जिसके नीचे तल में स्कूटी के पास कुछ बैट्रियां रखी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि बैट्री के कारण हीं आग लगी होगी. ड्राइवर ने बताया कि तीन स्कूटी को नुकसान पहुंचा है. हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.